logo

लू लगने से टीचर की मौत : KK पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज : मृतक के परिजन ने कहा-गलत नीति की वजह से गई जान

बिहार में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। प्रचंड गर्मी और तेज लू के बावजूद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बिहार के तमाम स्कूलों को खुला रखने का आदेश दिया है। जिसके बाद से सभी स्कूलों को इस भीषण गर्मी में भी खुला रखा गया है। इस प्रचंड गर्मी में मुजफ्फरपुर के एक शिक्षक की लू लगने से मौत हो गयी।
जिसके बाद मृतक के परिजनों ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, जिलाधिकारी सुब्रत सेन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार के खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर कराया है। पारितोष कुमार ने बताया कि मृतक 55 वर्षीय अविनाश कुमार अमर उनके बड़े बहनोई थे। जिनकी पोस्टिंग वर्ष 2014 में मटिहारी के महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नियोजित शिक्षक के रूप में हुई थी।

पारितोष कुमार ने बताया कि उनके बहनोई इतिहास विषय के शिक्षक थे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की गलत नीति की वजह से उनके बहनोई की मौत हुई है। इतनी भीषण गर्मी में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने स्कूलों को खुला रखने का आदेश जारी कर दिया है। बच्चों को पढ़ाने के लिए अविनाश कुमार अमर तेज लू और प्रचंड गर्मी में भी स्कूल समय पर पहुंच जाते थे। इस दौरान उन्हें लू लग गया और उनकी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी।

1
1537 views